Haryana Happy Card Apply Online 2024- Eligibility, Benifits and Happy Card Online Kaise Banaye

Haryana Happy Card Apply Online 2024: आज के इस लेख में बात करने वाले हैं Haryana Happy Yojana के बारे में, Haryana Happy Yojana एक ऐसी Sarkari Yojana है जिनसे हरियाणा के अंत्योदय परिवारों को हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा करने की सुविधा मिलेगी तो आइए जानते हैं इस लेख के माध्यम से की कैसे Haryana Happy Card Apply Online कर सकते हैं और इनका लाभ उठा सकते हैं इस लेख में पूरी जानकारी दी गई है। आप इस लेख को अंत तक जरूर पढे ताकि आप भी हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सके।

Haryana Happy Card Apply Online 2024: Overview

Article Type Latest News / State Scheme
Title of Article Haryana Happy Card Apply Online 2024
Scheme Name Haryana Happy Yojana
Department Name Department of State Transport (Haryana Roadways)
Apply Mode Online
Application Fee ₹50 
Who can Apply? नीचे बताया गया है
Official Website https://hartrans.gov.in/
For Other Updates Taazajob.Com

हरियाणा हैप्पी कार्ड क्या है?

हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (Haryana HAPPY Yojana) के माध्यम से अंत्योदय परिवारों को मुफ्त यात्रा करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें अपने आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी। इस योजना का लाभ उन परिवारों को होगा जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपए तक है। यह एक प्रयास है ताकि इन परिवारों को सस्ते और सुरक्षित परिवहन की सुविधा मिले।

योजना के तहत हरियाणा हैप्पी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र की आवश्यकता होगी। इसके लिए उन्हें एक निर्दिष्ट शुल्क देना होगा, और उन्हें हैप्पी कार्ड की लागत का भी योजना द्वारा सहारा मिलेगा। यह कार्ड लगभग 500 करोड रुपए की वार्षिक सब्सिडी के साथ प्रदान किया जाएगा, जिससे लाभार्थी लगभग 1000 किलोमीटर तक की मुफ्त यात्रा कर सकेंगे।

Haryana Happy Card Apply Online

सरकार द्वारा हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना के कार्यान्वयन के लिए किए जा रहे खर्च का आंकड़ा लगभग 600 करोड रुपए है, जिससे सार्वजनिक परिवहन के लाभार्थियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकें। यह योजना उन परिवारों के लिए है जो सामाजिक रूप से आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उन्हें सस्ते परिवहन की आवश्यकता है।

Haryana Happy Card Benefits

  • Travel 1,000 KM per Year Free of Cost.
  • Allowed in Haryana Roadways Buses Only.
  • प्रति वर्ष 1,000 किमी की यात्रा निःशुल्क।
  • केवल हरियाणा रोडवेज की बसों में अनुमति।

Haryana Happy Card Eligibility

  • इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जो हरियाणा के स्थाई निवासी हो।
  • Haryana Happy Yojana का लाभ केवल अंत्योदय परिवार को दिया जाएगा।
  • लाभार्थी के पास परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) होना चाहिए।
  • पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें-

Required Documents for Haryana Happy Card Apply

  • Parivar Pehchan Patra
  • Antyodaya Card
  • Aadhar Card
  • Income Certificate
  • Haryana Domicile
  • Mobile Number

How To Apply Online for Haryana Happy Card 2024

हरियाणा हैप्पी कार्ड अप्लाई ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आप इनके ऑफिसियल वेबसाईट पर आ जाएंगे जिसका लिंक इस आर्टिकल अंत मे इम्पॉर्टन्ट लिंक वाले टेबल में दिया गया है वहाँ क्लिक कर आप इनके ऑफिसियल वेबसाईट पर आ जाएंगे या फिर आप इम्पॉर्टन्ट लिंक वाले टेबल में दिए गए Happy Card Apply Online पर क्लिक कर डायरेक्ट इनका फॉर्म भर सकते है।

Haryana Happy Card Apply Online
  • Happy Card Apply Online पर क्लिक करने के बाद इस प्रकार का पेज खुलेगा-
  • यहाँ आपको PPP Family ID डालना है उसके बाद Captcha भरना है और Send OTP To Verify पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आपके registerd मोबाईल नंबर पर OTP जाएगा उसे भर कर कन्टिन्यू कर आप Happy Card बनवा सकते हैं।
  • यहाँ नीचे एक विडिओ का लिंक दिया गया है जिसे देखकर आप पूरी तरह स्टेप बाइ स्टेप Happy Card Online कर सकते है।
Join Telegram Channel

Leave a comment