Ayushman Card Operator Id Kaise Banaye: Aayushman card आज के समय में हर व्यक्ति को होना आवश्यक है क्योंकि आयुष्मान कार्ड के द्वारा हर परिवार को प्रधानमंत्री जी के द्वारा। प्रति वर्ष 5 लाख तक का मुफ्त इलाज आयुष्मान भारत के जुड़े सरकारी hospital एवम निजी hospital में किया जायेगा। अगर कोई व्यक्ति लंबी बीमारी से पीड़ित है अगर उसके पास आयुष्मान कार्ड है तो मुफ्त इलाज हो जाएगा ।
Ayushman Card Operator Id Kaise Banaye: Overview
Article Type | Sarkari Yojana |
Article Title | Ayushman Card Operator Id Kaise Banaye |
Department Name | Ayushman Bharat Digital Mission |
Benefits | प्रति वर्ष 5 लाख तक का मुफ्त इलाज |
Apply Dates | शुरू है |
Apply Mode | Online |
Who can Apply? | भारत के सभी लोग |
Official Website | https://upagripardarshi.gov.in |
Details Information | Read this article |
Ayushman Card Operator ID Benefits
अगर आयुष्मान कार्ड ऑपरेटर आईडी लेते हैं तो उसे आप अन्य लोगों के आयुष्मान कार्ड में त्रुटि को सुधार सकते हैं नया आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं या मोटा-मोटी कहें तो आयुष्मान कार्ड से जुड़ी सभी तरह के कार्य किया जा सकते हैं इसलिए आयुष्मान कार्ड ऑपरेटर आईडी का होना अनिवार्य है ।
इन्हें भी पढ़ें-
- E Shram Card Yojana 2024 – क्या है, कैसे बनाए और कैसे Download करें
- How to Link Aadhaar Card To Pan Card 2024 – पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करे? पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना क्यों पड़ा जरूरी?
How To Register for Ayushman Card Operator ID?
आप सभी नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपने घर बैठे आयुष्मान कार्ड ऑपरेटर आइडी बना सकते है।
- आयुष्मान कार्ड ऑपरेटर आईडी लेने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- Click करने के बाद आपको एक पेज खुलेगा उसमें सबसे ऊपर login as दिखेगा उसके नीचे benificirary और operater देखेगा। इसमें आपको operator पर क्लिक करे एवम साथ ही sign up पर क्लिक करे।
- Click करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा। पेज खोलने के बाद उसमें आपको अपना आधार नंबर डालना होगा एवं validate के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- Click करने के बाद उसके बाद ekyc मोड choose का चयन करेंगे, चयन करने के बाद आपके आधार रजिस्टर मोबाइल number पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को डालें एवं सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Click करने के बाद आपको एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका सभी personal details दिया रहेगा।
- उसमे आपको आधार कार्ड पर की सभी जानकारी दिया हुआ रहेगा अगर उसमें आप edit करना चाहते हैं तो आप उसमें एडिट कर सकते हैं।
- उसे form में आपको आधार कार्ड वाला फोटो दिखेगा अगर आप उस फोटो को चेंज करना चाहते हैं तो new add फोटो पर क्लिक करके न्यू फोटो अपलोड कर सकते हैं।
- आपको एक ईमेल आईडी देना पड़ेगा ईमेल आईडी पर फॉर्म जाएगा उसे आपको भरना है। उसके बाद आपको फिर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- Click करने के बाद फिर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा ओटीपी enter करने के बाद आपको Add role के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- उसमे आपको parent intity,entity type,intity name,user role के बाद Application Type को सेलेक्ट करना होगा।
- Select करने के बाद आपको एक यूजर आईडी बनाना पड़ेगा जिसमें आपको alphabet letter digit special characters use करके यूजर आईडी बनाएंगे।
- ऐसा करते ही Account creations का एक मैसेजmobile पर आ जाएगा उसके बाद approved के लिए आगे forward किया जाएगा उसके बाद आपको एक सप्ताह के अंदर approved हो जाएगा ।
- उसके बाद आप किसी का आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं, सुधार कर सकते हैं, आयुष्मान कार्ड से जुड़े सभी समस्या का निदान कर सकते हैं।
निष्कर्ष
तो ऊपर बताए गए प्रक्रिया को अपनाते हुए Ayushman Card Operator Id Kaise Banaye कर सकते है, आपको ये आर्टिकल कैसी लगी कमेन्ट कर जरूर बताए एवं इसे अपने किसान भाई के साथ जरूर शेयर करें और इसी तरह के सरकारी योजना की खबर पाने के लिए Taaza Job के साथ जुड़े रहें।