How to Link Aadhaar Card To Pan Card in 2024- घर बैठे ऑनलाइन लिंक करें पैन कार्ड को आधार कार्ड से, जाने पूरी प्रक्रिया

How to Link Aadhaar Card To Pan Card:- आज के समय में आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना काफी आवश्यक हो गया है। अगर आप आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं करते हैं तो आपका पैन कार्ड Inactive हो सकता है। इस Article के माध्यम से आपको बताएंगे कि आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करते हैं संपूर्ण प्रक्रिया एक ही पेज में। Pan Card आज के समय में आवश्यक दस्तावेज बन चुका है।

यहां हम आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने का बहुत कम समय में प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं। इसमें हम जानते हैं कि पैन कार्ड क्या है यह इतना महत्वपूर्ण दस्तावेज क्यों है। अगर आप नहीं जानते हैं कि आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना कितना महत्वपूर्ण है तो सारी जानकारी आपको हम बताने वाले हैं।

Pan Card क्या है? यह इतना महत्वपूर्ण क्यों है?

Pan Card आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है वह एक प्लास्टिक कार्ड की तरह होता है। Pan card का पूरा नाम Permanent Account Number होता है। इसके द्वारा हम किसी भी प्रकार का टैक्स का भुगतान सरकार को करते हैं। जिस व्यक्ति का वार्षिक आय 3 लाख तक है उसको किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगता है। हमारे देश में अभी भी 2020-21 के रिकॉर्ड के अनुसार लाख 8 करोड़ 22 लाख व्यक्ति ही टैक्स Tax का भुगतान करते हैं।

Aadhaar Card To Pan Card

आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना इसलिए जरूरी है क्योंकि अगर आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं करेगा तो बहुत से आदमी जिसकी सालाना आय 3 लाख से अधिक है वह टैक्स की चोरी कर लेता था और इससे सरकार को पता चल जाएगा किसके सालाना आय कितनी है। सरकार को पता चल जाएगा कि व्यक्ति के पास कितने बैंक Account हैं और किस बैंक अकाउंट में कितना राशि जमा है।

इन्हें भी पढ़ें-

Bihar Mukhyamantri Laghu Udyami Yojana 2024 Online Apply – बिहार सरकार दे रही है 2-2 लाख रुपये

Aadhaar Card To Pan Card लिंक करने के लिए एक आसान प्रक्रिया है जिसे आप अपने घर बैठे Aadhaar Card To Pan Card लिंक कर सकते हैं। जिसकी पूरी प्रक्रिया यहाँ Step By Step बताई गई है। आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आयकर विभाग की ऑफिशल वेबसाइट नीचे दिया गया है ।

How to Link Aadhaar Card To Pan Card
  • (1) नीचे दिए गए Link पर क्लिक करना है। www.incometax.gov.in पर click करने के बाद Link आधार पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद
  • पैन कार्ड एवं आधार नंबर दर्ज करें। पैन कार्ड नंबर एवम आधार नंबर डालने के बाद Validate के ऑप्शन पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद पॉप में आए गए सभी Term condition को पढ़ें
  • और Continue to pay through E-Pay Tax के option पर क्लिक करने के बाद पैन नंबर की फिर दर्ज करें उसके बाद mobile no डाले और continue option पर क्लिक करके आगे बढ़े।
  • उसके बाद मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी पर दर्ज करें और continue करे। payment process अब आपको चार प्रकार के fee process दिखाई देंगे
  • आपको income Tax के process के option पर click करना है। उसके बाद आपको latest assessment year करना है Choose करने के बाद Type of payment method के ऑप्शन में other receipt को ही चुनना है।
  • sub type of payment के options में fee for delay in linking pan with aadhar पर tick करे और continue के options पर click करे। उसके बाद ₹1000 आप जिस माध्यम से जमा करना चाहते हैं उसे माध्यम से पैसा को अपने बैंक अकाउंट से Debit करना पड़ेगा Debit हो जाने के बाद एक चालान रसीद Generate हो जाएगा उसे आप डाउनलोड कर रख ले ताकि आप स्टेटस चेक करते रहे कि आपका पैन कार्ड तो आधार कार्ड लिंक हुआ है या नहीं।
  • तो ऊपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो कर आप Aadhaar Card To Pan Card लिंक कर सकते हैं।

Aadhaar Card To Pan Card status चेक करने का आसान प्रक्रिया। हम स्टेटस कैसे चेक कर पाएंगे की मेरा आधार से pan Card लिंक हुआ है या नहीं ???

  • सबसे पहले आपको इस लिंक पर click करना हैं। जो नीचे दिया गया है।
  • Aadhar Link with Pan Card Status Link खुलने के बाद आपको आधार नंबर एवं पैन कार्ड नंबर डालना है। पैन कार्ड नंबर डालने के बाद आपको स्टेटस चेक के ऑप्शन पर क्लिक करना। इससे आपको पता चल जायेगा की लिंक हुआ है या नहीं।
  • तो ऊपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो कर Aadhaar Card To Pan Card status check कर सकते हैं।

Conclusion (निष्कर्ष)

तो इस आर्टिकल में हमें Aadhaar Card To Pan Card Link करने का प्रोसेस और उनका Status कैसे देखना है इसकी जानकारी विस्तार पूर्वक बताई गई है। हमें उम्मीद है आपको ये आर्टिकल काफी पसंद आई होगी और इसी तरह के जानकारी की अपडेट पाने के लिए Taaza Job से जुड़े रहें।

Join Telegram Channel

Leave a comment

Home

Latest Job

Latest News

Results

Admit Card