Bihar Mukhyamantri Laghu Udyami Yojana 2024 Online Apply – बिहार सरकार दे रही है 2-2 लाख रुपये, जाने आवेदन प्रक्रिया

Bihar Mukhyamantri Laghu Udyami Yojana 2024 Online Apply:- बिहार लघु उद्यमी योजना के तरफ से सरकार सभी को देगी 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि l कैबिनेट से मिली मंजूरी साथ ही अब गरीबों के घर में आएगी खुशियाली। तो इस आर्टिकल में बिहार मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई है जिसे आप अंत तक पढ़ कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Bihar Mukhyamantri Laghu Udyami Yojana 2024 क्या है?

बिहार सरकार की तरफ से हाल ही में एक नई एवं महत्वपूर्ण योजना बिहार लघु उद्यमी योजना को कैबिनेट से मंजूरी मिल गया है जिसका ऑनलाइन आवेदन चालू किया जाएगा जो की हिंदुस्तान पेपर के माध्यम से सूचना दिया गया है यह योजना बिहार उद्यमी योजना के नाम से जाना जाएगा जाएगा।

हाल ही में बिहार में जाति जनगणना किया गया था। इस योजना के तहत बिहार राज्य के 94 लाख 33 हजार 312 गरीब परिवारों को लाभ दिया जाएगा। परिवार के एक-एक सदस्य को अपना व्यवसाय यानी छोटा-मोटा रोजगार करने के लिए 2- 2 लाख रुपए की सहायता राशि उद्योगपति के बैंक अकाउंट में 3 किस्त में Transfer किया जाएगा। इस योजना का लाभ सभी वर्गों के लोगों को दिया जाएगा सामान्य वर्ग (General) पिछड़ा वर्ग (obc) एवं अति पिछड़ा वर्ग(EBC) अनुसूचित जाति (SC)एवं अनुसूचित जनजाति (ST) सभी प्रकार के वर्गों के गरीब लोगों को बिहार उद्यमी योजना का लाभ दिया जाएगा।

16 जनवरी 2024 दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मंत्री परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दिया गया। बैठक के बाद कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर सिद्धार्थ ने बताया कि जाति आधारित जनगणना के अनुसार गरीब परिवारों की संख्या 94 लाख 33 लाख 312 है।

ये भी पढ़ें- 

बिहार की जनसंख्या 14 करोड़ के करीब है l उन्हें सभी को रोजगार एवं अपना जीवन यापन अपने परिवार की आय आमदनी को बढ़ाने हेतु परिवार को शिक्षित करने हेतु उसे उद्योग लगाने के लिए ₹200000 की सहायता राशि दिया जाएगा ताकि वह अपना जीवन यापन अच्छी तरीके से कर सकें एवं अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकें। इस उद्देश्य से राज्य मंत्री परिषद की ओर से बिहार लघु उद्यमी योजना के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान किया गया है।

Bihar Mukhyamantri Laghu Udyami Yojana 2024

बिहार उद्यमी योजना कितने वर्षों तक लागू रहेगा ? और इसमें उद्योग लगाने का राशि कितने किस्तों में भुगतान किया जाएगा?

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव Dr. सिद्धार्थ ने कहा कि कहा कि उद्यमी योजना 5 वर्षों के लागू होगा और इस योजना का राशि 3 किस्त में भुगतान किया जाएगा l पहली किस्त 25% दूसरा किस्त 50% और तीसरा कि 25% उद्योग मालिकों के बैंक अकाउंट में दिया जाएगा

सरकार कितना खर्च करेगी और कितना राशि आवंटन होने का निर्णय लिया गया है?

इस योजना के अनुसार स वर्ष 2023 2024 में 250 करोड़ रुपए की स्वीकृत किया गया है एवं 2024 2025 में 1000 करोड़ रुपए का बजट पास हुआ है संपूर्ण रूप से कहें तो 1250 करोड़ की राशि पर प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

बिहार जाति जनगणना के अनुसार बिहार में कितने गरीब परिवार के लोग हैं और कितने परिवार को इस योजना का लाभ मिलेगा जाति के अनुसार और किन-किन को इस योजना का लाभ मिलेगा?

  • बिहार में सामान्य वर्ग में बिहार में सामान्य वर्ग में 10,85, 913 गरीब परिवार है।
  • पिछड़ा वर्ग (OBC) में 24,77,970 गरीब परिवार है।
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) में 33,19,509 गरीब परिवार है।
  • अनुसूचित जाति( SC) में 23 ,49,111 को गरीब परिवार हैं।
  • अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग में 2,00,809 गरीब परिवार है।

सूबे मे कुल परिवार 2करोड़ 76 लाख 28 हजार 995 हैं। जिसमे 94 लाख 33 हजार 312 इस श्रेणी मे है। इन्ही परिवारों को लाभ दिया जाएगा। ऊपर दिए गए सभी गरीब परिवार को दो-दो लाख रुपए की राशि दिया जाएगा।

बिहार में जाती जनगणना के अनुसार कुल कितने परिवार हैं और कितना परिवार गरीब है उसका कितना प्रतिशत गरीब परिवार है?

  • सामान्य वर्ग में कुल परिवार 4328282 हैं जिसमें 1085 913 परिवार गरीब है।
  • पिछड़ा वर्ग में कुल 74 73529 परिवार जिसमें 24 77970 गरीब परिवार हैं।
  • अत्यंत अत्यंत पिछड़ा वर्ग में कुल 9884904 परिवार है जिसमें 33 19509 गरीब परिवार है।
  • अनुसूचित जाति में कुल 5472024 परिवार है जिसमें 2349111 गरीब परिवार हैं।
  • अनुसूचित जनजाति में कुल 470256 परिवार हैं जिसमें 200809 परिवार गरीब है।
  • सामान्य वर्ग के कुल परिवारों में 25.09% लोग गरीब हैं।
  • पिछड़ा वर्ग में 33.16 % लोग गरीब हैं।
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 33.58% लोग गरीब हैं।
  • अनु सूचित जाति में 42.93% को गरीब है।
  • अनुसूचित जनजाति में 42.70% लोग गरीब हैं।

Bihar Mukhyamantri Laghu Udyami Yojana 2024 का लाभ का क्या-क्या कंडीशन है

लघु उद्यमी योजना के लिए जल्द ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन लिए जाएंगे । जिन परिवार की मासिक आय ,6000 रुपए से कम है। उसी परिवार के लोगो को इसका लाभ दिया जायेगा।6000 रुपए से ज्यादा मासिक आय वाले परिवार को इसका लाभ नहीं दिया जाएगा। लाभूको का चयन उद्योग विभाग के सबसे कंप्यूटराइज लॉटरी के माध्यम से होगा।

Conclusion (निष्कर्ष)

इस आर्टिकल में Bihar Mukhyamantri Laghu Udyami Yojana 2024  का पूरी प्रक्रिया बताया गया है जिसे आप अवश्य पढ़ें होंगे उम्मीद है आप भी Bihar Mukhyamantri Laghu Udyami Yojana 2024 का लाभ ले पाएंगे और इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए Taaza Job रेगुलर विज़िट करें धन्यवाद।

Join Telegram Channel

Leave a comment