Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024:- बिहार रबी फसल सहायता योजना बिहार सरकार के सहकारिता विभाग के द्वारा चलाया गया काफी लाभकारी एवम मददगार योजना है। इस योजना के तहत फसल का बीमा कराया जाता है। अगर किसी कारणवश वर्षा या बाढ़ या आंधी तूफान इत्यादि कारणों से फसल नुकसान हो जाता है तो सरकार उसपर अनुदान की राशि किसान के बैंक अकाउंट में अनुदान राशि हस्तांतरित किया जाता है।
अगर किसान का फसल 20 % से कम क्षति हुआ है तो किसानों को 7500 रुपए प्रति हैक्टेयर की दर से अनुदान की राशि दिया जाता है। अगर 20% से अधिक नुकसान होता है तो 10000 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान राशि दिया जायेगा। आवेदन का ऑनलाइन शुरू कर दिया गया है। आवेदन का कोई भी चार्ज नहीं है मुफ्त आवेदन हो रहा है।
किन-किन किसानों को बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2024 का लाभ मिलेगा?
बिहार राज्य फसल सहायता योजना का लाभ उन्हें किसानों को मिलेगा जिसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा प्रतिवर्ष 6000 रुपए आता हो एवं बिहार का एक स्थानीय निवासी हो । इस योजना का लाभ उन्हें मिलेगा जो अपना रजिस्ट्रेशन DBT पोर्टल पर हुआ है।
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 Online Registration कैसे और किस तरह होगा?
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 Online Registration शुरू हो चुका है और इस योजना का आवेदन शुल्क नहीं लगता है। अगर आप आवेदन कर देते हैं तो उसके बाद अगर आपकी फसल की क्षति हो जाती है तो उसके बाद निर्धारित अनुदान राशि का लाभ दिया जाएगा। अगर कोई किसान जिसके पास अपना जमीन नहीं है और वो दूसरो के खेत बटिया या मनहुंडा करता हो उसे भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
इन्हें भी पढ़ें-
Pradhanmantri Jan aushadhi Kendra | ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन 100% होगा Approvel – जानें पूरी जानकारी
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 का लाभ कैसे और किस प्रकार मिलेगा?
अगर फसल की बरबादी प्राकृतिक आपदा से 20% कम होने पर 7500 प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान राशि दिया जाएगा। अगर आपका फसल 20% से अधिक क्षति हो जाता है तो ₹10000 प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान की राशि दिया जाएगा।
किन-किन फसलों पर Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 का अनुदान का लाभ मिलेगा?
बिहार रबी फसल सहायता योजना का लाभ गेहूं, मक्का, मशहूर, आलू, बैगन, टमाटर, मिर्ची ,गोभी, प्याज, सरसो इत्यादि इन सब फसलों की क्षति होने पर इस योजना का लाभ मिलेगा।
अगर किसी किसान का एक से ज्यादा फसल उगाया और वह नष्ट हो गया क्या उस किसान को दोनो फसल का अनुदान राशि मिलेगा ?
हां, एक से अधिक फसल अगर किसान बोया है और वह नष्ट हो गया है तो उसे उस पर भी किसानों को लाभ दिया जाएगा किसान को एक साथ एक से ज्यादा फसल बर्बादी होने का अनुदान का पैसा मिलेगा। ये महतपूर्ण है।
बिहार रबी फसल सहायता योजना 2024 अंतर्गत आवेदन एवं सहायता राशि के भुगतान की क्या प्रक्रियाएं हैं?
किसानों का कृषि विभाग के DBT पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है वही किसान इस योजना का लाभ ले सकता है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अंतर्गत विभाग बिहार सरकार द्वारा संधारित एवं सत्यापित रैयत किसान श्रेणी के किसान बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत सिर्फ सिर्फ रैयत श्रेणी अथवा आंशिक रूप से रैयत एवं गैर रैयत दोनों श्रेणी से आवेदन कर सकते हैं।
किसानों को बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए आवेदन करते समय फसल की बुआई का रकवा डालना अनिवार्य है। फसल कटनी प्रयोग आधारित उपज दर आंकड़े के आधार पर योग्य ग्राम पंचायत अधिसूचित क्षेत्र इकाई के आवेदक को निम्न अनुसार दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता होगी।
रैयत किसानों के लिए दस्तावेज महत्वपूर्ण दस्तावेज
- भू स्वामी प्रमाण पत्र यानी LPC (लैंड possession certificate) जो की 31 मार्च 2022 के बाद निर्गत किया गया हो यानी 31 में 2022 के बाद बना हो।
- अगर आपके पास यानी भूस्वामी प्रमाण पत्र नहीं है तो राजस्व अधिकारी के द्वारा निर्गत रसीद जो कि 31 मार्च 2023 के बाद काटाया गया हो ।
- स्व घोषणा प्रमाण पत्र
गैर रैयत किसान के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं शर्त
स्व घोषणा प्रमाण पत्र (जो कि वार्ड सदस्य या किसान सलाहकार द्वारा हस्ताक्षर एवम मुहर किया गया हो यानी वार्डसदास्य या किसान सलाहकार का उस पर signature किया गया हो।
रैयत एवं गैर रैयत दोनों प्रकार के किसानों के लिए आवश्यक शर्त
- a.भू स्वामित्व प्रमाण पत्र जो 31 मार्च 2022 के बाद निर्गत किया गया हो। नहीं होने की स्थिति में राजस्व रसीद जो कि 31 मार्च 2023 के बाद निर्गत किया गया हो।
- b. स्व घोषणा प्रमाण पत्र जिसपर वार्ड सदस्य या किसान सलाहकार के द्वारा उस पर हस्ताक्षर किया गया हो।
- c. बिहार का एक स्थानीय निवासी होना चाहिए।
- d. पंजीकरण कार्ड जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा हुआ हो
- e. आधार कार्ड बैंक
- f. बैंक पासबुक
- g. आधार लिंक मोबाइल नंबर जो मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा हुआ हो
- h. आवेदक का फोटो।
- i. अधिकतम 2 हेक्टेयर प्रति किसान
- j नगर पंचायत एवं शहरी क्षेत्र दोनों के किसानों को लाभ मिलेगा।
बिहार राज्य फसल सहायता योजना में किस फसल का आवेदन कितना जिला में होगा उसका लिस्ट
- गेहूं का बिहार के 38 जिलों में पंचायत स्तरीय फसल के रूप में आवेदन होगा
- मकई बिहार के 31 जिला में पंचायत स्तरीय फसल के रूप में आवेदन होगा।
- ईख बिहार के 16 जिला में पंचायत स्तरीय फसल के रूप में आवेदन होगा।
- चना बिहार के 17 जिला में जिला स्तरीय फसल के रूप में आवेदन होगा। होगा।
- अरहर बिहार के 20 जिला में स्तरीय फसल के रूप में आवेदन होगा।
- मसूर का बिहार के 34 जिला में जिला स्तरीय फसल के रूप में आवेदन होगा।
- प्याज का बिहार के 15 जिला में जिला स्तरीय फसल के रूप में आवेदन होगा।
- आलू का बिहार के 15 जिला में जिला स्तरीय फसल के रूप में आवेदन होगा।
- टमाटर राज्य के 10 जिला में जिला स्तरीय फसल के रूप में आवेदन होगा
- बैगन बिहार के 12 जिला में आवेदन होगा।जिला स्तरीय फसल के रूप में आवेदन होगा।
- मिर्च राज्य के 12 जिला में जिला स्तरीय फसल के रूप में आवेदन होगा।
- गोभी राज्य के 11 जिला में जिला स्तरीय फसल के रूप में आवेदन होगा।
How To Apply Online for Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024?
आप नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके इस सरकारी योजना के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।
- Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 का आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार सरकार के सहकारिता विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट epacs.bihar.nic पर आना होगा।
- इस website पर आने के बाद आपको right side किसान कॉर्नर का बटन दिखेगा उस पर click करना है
- क्लिक करने के बाद आपको बिहार राज्य फसल सहायता योजना हेतु आवेदन प्रपत्र 2023-24 का ऑप्शन आएगा।
- उसपर क्लिक करना है करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर फॉर्म को Fill करना। उसके बाद submit करने के बाद आपका आवेदन successful हो जाएगा।
Conclusion (निष्कर्ष)
तो इस आर्टिकल में हम आप सभी के साथ फसल बीमा योजना बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 का सभी जानकारी शेयर किया है, अगर आपको दी गई जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को अपने सभी किसान भाई तक जरूर पहुचाएं ताकी वो भी बिहार रबी फसल सहायता योजना के बारे में जान सके और इनके लिए आवेदन करें। ऐसे हीं योजना से जुड़ी खबर पाने के लिए Google में सर्च करें TaazaJob.Com अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए।