Office Attendant Job Profile, Salary, Work:- बिहार में अलग-अलग विभाग से भर्ती आती है ऑफिस अटेंडेंट यानी कार्यालय परिचारी की जिसमें उम्मीदवार जानना चाहते है इसकी Job Profile, Salary, Work क्या होती है तो इस आर्टिकल में इसकी A To Z जानकारी दी गई है। जिसे आप अंत तक जरूर पढ़ें।
Office Attendant कार्यालय परिचारी क्या होता है?
ऑफिस अटेंडेंट जिसे हिन्दी में कार्यालय परिचारी कहा जाता है। यह एक Group-D Level का पोस्ट होता है । ऑफिस अटेंडेंट को आप ऑफिस बॉय भी कह सकते हैं। अलग-अलग विभागों मे अलग-अलग नाम से इस पद की बहाली निकाली जाती है। कार्यालय परिचारी में अलग अलग सवर्ग होते हैं जिसे निम्नलिखित नाम से जान जाता है।
- कार्यालय परिचारी फरास
- कार्यालय परिचारी दरबान
- कार्यालय परिचारी माली
- कार्यालय परिचारी सफाईकर्मी
इन्हें भी पढ़ें-
Bihar Mukhyamantri Laghu Udyami Yojana 2024 Online Apply – बिहार सरकार दे रही है 2-2 लाख रुपये
बस इतनी कीमत देकर मँगवाए Honda shine 125 का माइलेजेबल बाईक जानें सभी नए फीचर्स और EMI Plan
Office Attendant Job profile
कार्यालय परिचारी Job profile की बात करे तो जॉब प्रोफाइल का मतलब होता है आपके काम संबंधित सारे विवरण जैसे कि आपकी जॉब टाइटल, नौकरी के लिए आवश्यक योग्यता, नौकरी से संबंधित उत्साह, कौशल और अनुभव इत्यादि। लेकिन उम्मीदवार जॉब प्रोफाइल से ऑफिस अटेंडेंट की Work जानना चाहते है तो आइए देखते हैं दूसरे पराग्राफ में ऑफिस अटेंडेंट का Work यानी इनका काम क्या होता है।
Office Attendant Work क्या होता है?
ऑफिस अटेंडेंट कार्यालय परिचारी Work की बात करें आपको अपने ऑफिस में वर्क होना होता है आपके साहब के अनुसार वर्क होना होता है ऑफिस के कामों की आपकी पूरी जिम्मेदारी होती है। ऑफिस के फाइल को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने और ले आने की जिम्मेदारी आपकी होती है। ऑफिस के फाइल हो या किसी प्रकार की कागजात साफ सफाई की जिम्मेदारी आपकी होती है। आपके साहब को किसी प्रकार किसी कागजत की जरूरत पड़े तो उसे ढूंढ के देना ये भी आपकी जिम्मेदारी है।
इतना हीं नहीं ऑफिस में किसी साहब के आने पर उसको कुर्सी देने उनको पानी और चाय पिलाने की जिम्मेदारी आपकी होती है। अगर आप अच्छे पढे लिखे होते हैं तो साहब आपसे कुछ जरूरत कागजातों को देखने के लिए बोलते हैं। कुल मिलाकर ऑफिस के जीतने भी D Level के काम होते हैं वो सभी आपको करना होता है।
कार्यालय परिचारी सैलरी क्या होता है?
ऑफिस अटेंडेंट कार्यालय परिचारी Salary की बात करें तो ये निर्भर करता है आप किस विभाग में काम कर रहें अलग अलग विभाग की अलग अलग सैलरी होती है। अगर हम एक एवरेज सैलरी की बात करें तो लगभग 25 हजार की सैलरी दी जाती है बिहार के अलग अलग विभागों में ।
कार्यालय परिचारी के लिए योग्यता क्या है?
Office Attendant कार्यालय परिचारी Qualification की बात करें तो इसकी योग्यता 10th पास यानी मैट्रिक उत्तीर्ण है। वर्तमान में बिहार विधान सभा सचिवालय से कार्यालय परिचारी की भर्ती निकाली गई है जिसमें 10वीं पास योग्यता मांग गया है और इसके लिए फॉर्म 21 जनवरी 2024 तक भरे जाएंगे। इससे पहले भी बिहार विधान परिषद सचिवालय से कार्यालय परिचारी की भर्ती 2023 में निकाली गई थी उसमें भी योग्यता केवल 10वीं पास मांग गया था जिसका इंटरव्यू अभी चल रहा है।
Office Attendant Selection Process
ऑफिस अटेंडेंट कार्यालय परिचारी Selection Process की बात करें तो इसका चयन प्रक्रिया बहुत हीं सरल है। कार्यालय परिचारी की भर्ती में केवल एक इंटरव्यू होता है और उसी इंटरव्यू के आधार पर आप सभी का मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है और ये प्रक्रिया अधिकतर विभाग अपनाती है लेकिन इस बार जो Office Attendant Upcoming Vacancy 2024 में आने वाली है उसमें BSSC एक प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करेगी।
Office Attendant Upcoming Vacancy 2024
कार्यालय परिचारी की बहाली 2024 में आने वाली है जिसकी जानकारी प्रिन्ट मीडिया दे रही है। मिली जानकारी के अनुसार Bihar Office Attendant Upcoming Vacancy 2024 में कुल 40 हजार पद रहंगे जिसमें 10वीं पास छात्र आवेदन कर पाएंगे। इसमें एक लिखित परीक्षा होगी जिसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा। जैसे हीं बिहार ऑफिस अटेंडें भर्ती 2024 की कोई अपडेट सामने आती है उसकी जानकारी आपको इसी वेबसाईट Taaza Job पर मिल जाएगी इसलिए डेली एक बार जरूर विज़िट करें।
Conclusion (निष्कर्ष)
तो इस आर्टिकल के माध्यम से हमने ऑफिस अटेंडेंट कार्यालय परिचारी के बारे में A To जानकारी शेयर किया अगर आपको इस आर्टिकल कुछ भी नई जानकारी जानने को मिल तो इस आर्टिकल को अपने मित्र के साथ जरूर शेयर करे और कोई सवाल हो तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
विधानसभा में कल 54 सीट है यदि अधिक 40 हजार फॉर्म गिरता है तो तो लिखित परीक्षा लिया जाएगा