PM Kusum Solar Panel Yojana 2024 Apply Online – किसानों के खेत में मुफ़्त सोलर पैनल लगाने के लिए आवेदन शुरू, जल्दी करें आवेदन

Pm Kusum Solar Panel Yojana 2024 Apply Online:- ऑनलाइन करने से खेत तक सोलर पैनल लगाने तक पूरा प्रक्रिया, घर बैठे करे ऑनलाइन। इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जो प्रधानमंत्री किसान निधि योजना का लाभ लेते हैं और यह योजना का ऑनलाइन आवेदन उत्तर प्रदेश के कृषि वेबसाइट हो रहा है जिसके लिए 16 जनवरी 2024 से अप्लाई हो रहा है। जिनका लास्ट डेट और आवेदन प्रक्रिया विस्तार पूर्वक बताई गई है।

Pm Kusum Solar Panel Yojana 2024: Overview

Article Type Sarkari Yojana
Article Title Pm Kusum Solar Panel Yojana 2024
Department Name PM KUSUM
Benefits Solar Panel
Apply Dates Start from 16th January
Apply Mode Online/Offline
Application Fee Given this Article
Who can Apply? All Residents of UP State
Official Website https://upagripardarshi.gov.in
Details Information Read this article

प्रधानमंत्री कुसुम सोलर पैनल योजना क्या है? Pm Kusum Solar Panel Yojana 2024

हमारी सरकार आज के दौर में गांव के विकास पर अधिक बल दे रही है। कृषि क्षेत्र के विकास में हमारा सरकार निरंतर प्रयास कर रहे हैं। उन्नत किस्म का बीज उपलब्ध करवाना, कृषि यंत्रों पर अधिक से अधिक सब्सिडी देना, मिट्टी का निशुल्क जांच करवाना , आधुनिक कृषि साधनों का विकास करना इत्यादि क्योंकि 2011 के जनगणना के अनुसार के अनुसार प्रदेश में 83%जनसंख्या गांव में निवास करती हैं उसमे से लगभग 70 % जनसंख्या कृषि पर आधारित है।

अभी भी हमारे देश की GDP में 15% हिस्सा कृषि का हैं। इससे पता चलता है कि देश की आर्थिक व्यवस्था में कृषि अहम भूमिका निभाती है। इन सब चीजों को देखते हुए हमारे सरकार कृषि पर ज्यादा जोर दे रही है। आमतौर पर कृषि पर आधुनिक उपकरण , उन्नत बीज,उर्वरक की उपलब्ध करवाती है।

Pm Kusum Solar Panel Yojana 2024

PM Kusum Solar Panel Yojana 2024

हाल ही में संचालित प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसान को कृषि के साधन सोलर पैनल लगाने के लिए प्रधानमंत्री 50% की सब्सिडी दे रही है। प्रधानमंत्री कुसुम योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 2019 में किया गया। अभी यूपी ( उत्तरप्रदेश) उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग के official website से सोलर पैनल के लिए आवेदन चल रही है।

इस पेज के माध्यम से हम यह बताने का प्रयास करेंगे की घर बैठे सोलर सोलर पैनल के लिए कैसे हम ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही इसे पेज में हम बताएंगे कि कैसे हम सोलर पैनल के लिए आवेदन कर सकते हैं और हमारे घर तक किसी सोलर पैनल कैसे पहुंचेगी। सोलर पैनल लगाने के लिए क्या पात्रता होगा? रजिस्ट्रेशन फीस कितना लगने वाला है? किन-किन व्यक्तियों को सोलर पैनल का लाभ मिलेगा? सही एवम सटीक जानकारी एक-एक करके हम इस पेज में बताएंगे।

इन्हें भी पढ़ें-

Bihar Mukhyamantri Laghu Udyami Yojana 2024 Online Apply – बिहार सरकार दे रही है 2-2 लाख रुपये

How to Link Aadhaar Card To Pan Card 2024 – पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करे? पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना क्यों पड़ा जरूरी?

सोलर पम्प लगाने के लिए इतने पैसे मिलेंगे

Pm Kusum Solar Panel Yojana 2024

सोलर पैनल लगाने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए बुकिंग करना पड़ता है इसमें आपको 5000 रुपए का token fee लिया जाता है जो की आप ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन, दोनो method से जमा कर सकते है। ऑफलाइन पैसे इंडियन बैंक में जमा करना होगा। टोकन नंबर सात दिन के अंदर मिल जायेगा।

यह योजना जल्दी आओ जल्दी पाओ पर आधारित है। यह 5000 रुपए secruuty money के रूप में लिया जाता है। टोकन प्राप्त करने से पहले आपको कुछ Term एंड condition को accept करना होगा । अन्यथा आपका token निरस्त किया जा सकता है। जिससे आपकी 5000 रुपए की token money जब्त हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में डीजल से चलने वाले मशीन एवं बिजली से चलने वाले उपकरणों को अब सोलर पैनल के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है।

  • अगर अगर आप अपने खेत में सोलर पैनल लगाना चाहते हैं और आप विद्युत कनेक्शन भी लिए हैं तो आपको विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा उसके बाद ही सोलर पैनल का लाभ मिलेगा।
  • किसान अगर सोलर पैनल का स्थान परिवर्तित करता है तो उसे संपूर्ण धन राशि के रूप में लौटना पड़ेगा और उसे किसी प्रकार का अनुदान नहीं दिया जाएगा।

How to Apply Online for PM Kusum Solar Panel Yojana 2024?

Token Booking online process (ऑनलाइन टोकन बुकिंग कैसे करे)

आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर आना है उसका लिंक नीचे दिया गया है जो की उत्तर प्रदेश कृषि विभाग का ऑफिशियल वेबसाइट हैं।

इस लिंक पर click करने के बाद

  • अनुदान पर सोलर पंप/कृषि यंत्र हेतु बुकिंग करें टोकन जनरेट करें Report देखें कि ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद
  • Term and condition को ध्यान से पढ़ें और आगे बढ़े के ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद
  • आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना है। उसके बाद
  • आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा उसको Fill करना है। fill करने के बाद verify करे के ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद
  • किसान रजिस्ट्रेशन नंबर जो 15 अंक का है उसे डालें एवम खोजें के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद आपका व्यक्तिगत पर्सनल जानकारी दिखाई देगा उसे अच्छे से पढ़ ले। डीटेल्स को मैच करें। अपने बोरिंग के पात्रता के अनुसार option को select करना है।
  • Term and condition को Tick करें और हां के ऑप्शन पर भी Tik करना है। उसके बाद
  • ₹5000 का टोकन मनी ऑनलाइन के माध्यम से जमा करे नहीं तो ₹5000 इंडियन बैंक में जमा करें। जमा करने के बाद आपको एक टोकन नंबर मिलेगा जिससे आप सुरक्षित कर रखें।

अगर हम पंजीकरण संख्या भूल गए हैं तो कैसे पता करें कि ऑनलाइन के माध्यम से कि मेरा पंजीकरण संख्या कितना है ?

  • उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट नीचे दिया गया है उसे पर क्लिक करें।
  • आपको इस वेबसाइट पर आना है उसका लिंक नीचे दिया गया है जो उत्तर प्रदेश कृषि विभाग का ऑफिशियल वेबसाइट हैं।
  • कृषि विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट
  • ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करना, click करने के बाद
  • चार ऑप्शन आएगा जिससे आप पंजीकरण संख्या Find कर सकते हैं।
  • पेज को नीचे स्क्रॉल करें और पंजीकरण जाने पर क्लिक करें।
  • अपना विकल्प चुने।
  • अगर आपके पास मोबाइल नंबर है तो मोबाइल नंबर choose करें।
  • कृषक पंजीकरण संख्या
  • कृषक अस्थाई पंजीकरण संख्या
  • खाता संख्या
  • चार ऑप्शन में किसी एक को choose करके अपना पंजीकरण संख्या जान सकते हैं।

Conclusion

तो ऊपर बताए गए प्रक्रिया को अपनाते हुए Pm Kusum Solar Panel Yojana 2024 के लिए Apply Online कर सकते है, आपको ये आर्टिकल कैसी लगी कमेन्ट कर जरूर बताए एवं इसे अपने किसान भाई के साथ जरूर शेयर करें और इसी तरह के सरकारी योजना की खबर पाने के लिए Taaza Job के साथ जुड़े रहें।

Join Telegram Channel

Leave a comment