Bihar Vidhan Sabha ASO Vacancy 2024- Assistant Section Officer Work Profile, Educational Qualification, Exam Pattern, Salary and Syllabus

Bihar Vidhan Sabha ASO: आज का ये आर्टिकल उन सभी उम्मीदवारों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है जो बिहार विधान सभा में ASO यानी सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पावरफूल पद पर नौकरी करना चाहते है। इस लेख में Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2024 ASO Syllabus, Exam Pattern, Salary Work Profile के बारे में जानकारी बताई गई है जिसे आप अंत तक पढ़ें।

बिहार विधानसभा सचिवालय में ASO यानी सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर बहाली निकाली गई है जिसकी विज्ञापन संख्या 01/2024 है। यह एक सरकारी और परमानेंट जॉब है जिसकी पूरी इनफार्मेशन इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक दी गई है।

Bihar Vidhan Sabha ASO 2024: Overview

Name Of The Article Bihar Vidhan Sabha ASO Recruitment 2024
Type Of Article Latest Job
Advt No. 01/2024
Post Name ASO (Assistant Section Officer)
Total Vacancies 50
Pay Level  Level-7 (Rs. 44,900-1,42,400)
Monthly Salary Explained Below
Job Basis Permanent
Age as on 01-07-2024 21-37 years + Reservation
Form Mode Online Form Fill-Up
Job Location Bihar

Important Dates

बिहार विधान सभा भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे इच्छुक उम्मीदवार 29 जनवरी 2024 से इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है, जिसकी अंतिम तिथि 15 फ़रवरी 2024 रखा गया है।

  • Starting date of online application : 29/01/2024
  • Last date to apply online : 15/02/2024
  • Last date for payment of examination fee : 17/02/2024

Age Limit

बिहार विधान सभा सचिवालय भर्ती 2024 में ASO पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम श्रैणि वाइज़ नीचे बताई गई है। उम्मीदवार के उम्र की गणना 1 अगस्त 2023 से की जाएगी।

  • अनारक्षित वर्ग – 37 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति – 42 वर्ष

Application Fee

बिहार विधान सभा सचिवालय भर्ती 2024 में ASO पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क लगेगा जो की आपके केटेगरी वाइज़ नीचे बताई गई है।

Post Name SC / ST (M,F) / All Female UR / OBC / EWS(M)
ASO Rs. 150/- Rs. 600/-

Total Post & Post Details

बिहार विधान सभा सचिवालय में ASO की कुल 50 पदों पर भर्ती निकाली गई है तथा इसी में से 35 प्रतिशत सीट महिला के लिए आरक्षित की गई है। जिसकी Post Details नीचे Category Wise बताई गई है।

Bihar Vidhan Sabha ASO Total PostBihar Vidhan Sabha ASO Qualification

बिहार विधान सभा सचिवालय ASO पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि तक किसी भी केंद्र या राज्य सरकार के विश्वविधालय से स्नातक यानी Graduation पास हो।

  • Graduation पास।

इन्हें भी पढ़ें-

Bihar Vidhan Sabha ASO Work Profile

अगर हम बात करे ASO की कार्य की तो इसमें लिपिक के जैसे काम करना होता है हालांकि ASO एक powerful पद है। उदाहरण के लिए फाइलें पूरी करना और रिपोर्ट बनाना, नियमित नोटिंग, दस्तावेजों का मसौदा तैयार करना, एक पत्र नोट करना और उन्हें विभाग में उच्च अधिकारियों को भेजना। ये सभी कार्य ASO यानी सहायक प्रशाखा पदाधिकारी की होती है।

Bihar Vidhan Sabha ASO Salary

सैलरी के मामले में ASO यानी सहायक प्रशाखा पदाधिकारी की पद काफी जबरदस्त होती है। बिहार विधानसभा सचिवालय में ASO के पद पर आपको पर माह 80 हजार वेतन मिल जाएगा।

Bihar Vidhan Sabha Assistant Section Officer भर्ती की तैयारी कैसे करें?

Bihar Vidhan Sabha ASO तैयारी कैसे करेंBihar Vidhan Sabha ASO Exam Patern 2024

बिहार विधानसभा सचिवालय ASO पद पर जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है या करे चुके है उन्हें दो परीक्षा से गुजरना होगा जिसमें पहला प्रारम्भिक परीक्षा ली जाएगी इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद मुख्य परीक्षा ली जाएगी।

  • प्रारम्भिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा

प्रारम्भिक परीक्षा :- बिहार विधानसभा सचिवालय ASO पद पर जो उम्मीदवार आवेदन करते हैं उनकी सर्वप्रथम प्रारम्भिक परीक्षा ली जाएगी जो OMR आधारित होगी जहाँ अब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न मिलेंगे। इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे जिसका कुल पूर्णांक 400 होगा यानी एक प्रश्न 4 मार्क्स के होंगे। साथ हीं इसमें Negative मार्किंग भी है जहाँ आप एक प्रश्न गलत करते हैं तो 1 अंक की कटौती की जाएगी।

प्रारम्भिक परीक्षा में निम्नांकित विषय होंगे-

Subject Total Question
सामान्य अध्ययन 40
सामान्य विज्ञान एवं गणित 30
मानसिक क्षमता जांच एवं तार्किक विचार 30

Bihar Vidhan Sabha ASO Syllabus 2024

प्रारंभिक परीक्षा का पाठ्यक्रम :-

(क) सामान्य अध्ययन :- इन प्रश्नों का उद्देश्य अभ्यर्थी को उसके आस-पास के वातावरण की सामान्य जानकारी तथा समाज में उनके अनुप्रयोग के संबंध में उसकी योग्यता की जांच करना होगा । वर्त्तमान घटनाओं और दिन-प्रतिदिन की घटनाओं के सूक्ष्म अवलोकन तथा उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण जैसे मामलों की जानकारी संबंधी ऐसे प्रश्न भी शामिल किये जायेंगे, जिनके बारे में जानकारी रखने की किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है। इसमें बिहार, भारत और इसके पड़ोसी देशों के संबंध में विशेष रूप से यथा सम्भव प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

(i) सम-सामयिक विषय :- महत्वपूर्ण राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय सम-सामयिक घटनायें, वैज्ञानिक प्रगति, राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, खेल-खिलाड़ी ।

(ii) भारत और उसके पड़ोसी देश :- पड़ोसी देशों का इतिहास, भारत एवं बिहार का इतिहास / संस्कृति / भूगोल / आर्थिक परिदृश्य / कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं, भारत का संविधान एवं राजनीतिक प्रणाली, भारत के संवैधानिक एवं संसदीय प्रणाली का उद्भव एवं क्रमिक विकास, पंचायती राज, सामुदायिक विकास, पंचवर्षीय योजना, भारत का स्वतंत्रता आंदोलन एवं आन्दोलन में बिहार का योगदान

(ख) सामान्य विज्ञान एवं गणित :- इसमें सामान्यतः मैट्रिक स्तर के निम्न विषय से यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं –

(i) सामान्य विज्ञान :- भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान ।

(ii) गणित :- संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न, पूर्ण संख्याओं का अभिकलन, दशमलव और भिन्न, संख्याओं के बीच परस्पर संबंध, मूलभूत अंक गणितीय संक्रियाएं, प्रतिशत, अनुपात तथा समानुपात, औसत, ब्याज एवं लाभ और हानि ।

(ग) मानसिक क्षमता एवं तार्किक विचार (Mental Ability & Logical Reasoning) :- इसमें शाब्दिक एवं गैर शाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। इस घटक में निम्न से संबंधित यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते है :- सादृश्य, समानता एवं भिन्नता, स्थान कल्पना, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंक गणितीय तर्कशक्ति, अंक गणितीय संख्या श्रृंखला एवं कूट लेखन एवं कूट व्याख्या ।

मुख्य परीक्षा :- प्रारम्भिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार की मुख्य परीक्षा ली जाएगी, जो वर्णात्मक होगी। मुख्य परीक्षा में कुल सीट के लगभग 10 गुणा सफल उम्मीदवार को बुलाए जाएंगे।

Bihar Vidhan Sabha ASO Selection Process

मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का मेरिट सूची Bihar Vidhan Sabha Sachivalay के आधिकारिक पेज पर जारी किया जाएगा। जिसकी सुचना यहीं Taaza Job Online के माध्यम से दे दी जाएगी।

Required Documents for Bihar Vidhan Sabha Aso Vacancy

बिहार विधान सभा सचिवालय भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए आपके पास ये सभी कागजात होना जरूरी है।

  • Mob No
  • Email Id
  • Aadhar Card
  • 10th Marksheet
  • 12th Marksheet
  • Graduation Marksheet
  • Cast Certificate
  • residential Certificate
  • EWS

How To Apply Online for Bihar Vidhan Sabha ASO Vacancy 2024 ?

दोस्तों अगर आप बिहार विधान सभा सचिवालय 2024 का फॉर्म भरना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ निम्नलिखित Step से गुजरना होगा –

  • बिहार विधान सभा सचिवालय 2024 का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको इनके Official Website पर आना होगा।
  •  Official Website पर आने के बाद बिहार विधान सभा सचिवालय 2024 के लिए Apply Now (आवेदन करें) का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर आपको सबसे पहले Registration करना होगा।
  • Registration हो जाने के बाद आपको User ID & Pssword मिलेगा जिसे आप नोट कर के रख लेंगे एवं इसी User ID & Pssword से Login करना है।
  • Login करने के बाद Application Form खुलेगा जिसे आपको सावधानी पूर्वक भरना है।
  • Application Form भरने के बाद आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
  • आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आपसे जो भी कागजात अपलोड करने को कहा जाएगा उसे आप अपलोड कर देंगे।
  • सभी कागजात ऊपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट कर देंगे।

तो उपयुक्त बताई प्रक्रिया को फॉलो करते हुई आप Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2024 का फॉर्म भर सकते है।

निष्कर्ष:

इस लेख में हमने Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2024 ASO पद की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक समझा हमें उम्मीद है आपको ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा और इसी तरह बिहार विधान सभा सचिवालय भर्ती से जुड़ी अपडेट पाने के लिए Taaza Job के साथ जुड़े रहें।

Join Telegram Channel

Leave a comment