Bihar Niji Nalkup Yojana 2024 Online Apply- खेत में बोरिंग करवाने के लिए किसानों को मिलेगा ₹36,000 का अनुदान, जाने आवेदन प्रक्रिया

Bihar Niji Nalkup Yojana 2024: दोस्तों आज के इस लेख में बात करने वाले हैं बिहार निजी नलकूप योजना 2024 के बारे में, बिहार निजी नलकूप योजना एक ऐसी सरकारी योजना है जिनसे किसान अपने खेतों के लिए नलकूप लगवा सकते हैं और हमारी सरकार नलकूप लगवाने पर अनुदान दे रही है। तो आइए जानते हैं इस लेख के माध्यम से की कैसे एक किसान बिहार निजी नलकूप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं और इनका लाभ उठा सकते हैं।

Bihar Niji Nalkup Yojana 2024

 

आज के इस इस लेख में हम आप सभी को Bihar Niji Nalkup Yojana 2024 के बारे में सभी जानकारी को बताने वाले है। यदि आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए आप इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

Bihar Niji Nalkup Yojana: Overview

Article Type Latest News / State Scheme
Title of Article Bihar Niji Nalkup Yojana 2024
Scheme Name Niji Nalkup Yojana
Department Name कृषि विभाग, बिहार सरकार
Apply Mode Online
Application Fee Free
Who can Apply? All Farmars of Bihar state.
Official Website https://mwrd.bih.nic.in/
For Other Updates Taazajob.Com

बिहार निजी नलकूप योजना 2024- Bihar Niji Nalkup Yojana 2024 

Bihar Niji Nalkup Yojana बिहार सरकार के लघु संसाधन विभाग के द्वारा चलाया गया एक महत्वपूर्ण योजना है इस योजना के तहत किसानों को खेतों की सिंचाई हेतु अपने खेत में बोरिंग कराने एवं इलेक्ट्रिक मोटर पंपसेट पर 80 percentage तक का अनुदान दिया जाता है। 

इस योजना के तहत सरकार के तरफ से इस बार 30,000 नलकूपों पर अनुदान दिए जायेगे | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से बोरिंग करवाने पर प्रति मीटर से अनुदान दिए जायेगे | किन्तु इसके तहत मोटर पंप सेट के लिए H.P के अनुसार लाभ दिए जायेगे | इसलिए किसानों के लिए यह एक अच्छा योजना है।

बिहार निजी नलकूप योजना का लाभ किन-किन आदमी को मिलेगा 

  • इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जो बिहार के स्थाई निवासी हो।
  • बिहार निजी नलकूप योजना का लाभ केवल किसानों को ही दिया जाएगा उसको उसके भूमि की सिंचाई हेतु उसे ही दिया जाएगा।
  • बिहार निजी नलकूप योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिसके पास 40 डेसिमल से अधिक भूमि हो । 40 डेसिमल से कम भूमि वालों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • बिहार निजी नलकूप योजना के आवेदन करने से पहले अपने प्रखंड कार्यालय से पता करके ही आवेदन करें क्योंकि बिहार के 66 प्रखंडों को बिहार निजी नलकूप योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

बिहार निजी नलकूप योजना का लाभ देने का क्या-क्या सर्त है? Condition of Bihar Niji Nalkup Yojana 2024

निजी नलकूप योजना का लाभ दो चरणों में दिया जाएगा।

  1. पहला शर्त यह है की सबसे पहले किसानों को अपने खेत में बोरिंग करवाना होगा। बोरिंग गलवाने के बाद बोरिंग से पानी निकलने पर ही First किस्त दिया जाएगा।
  2. दूसरा किस्त किस इस प्रकार मिलेगा की किसानों को अपने पैसा से मोटर खरीद कर खेतों में लगाना होगा जब बोरिंग एवं मोटर सेट हो जाता है एवं पानी देने लगता है तब ही सेकंड किस्त दिया जाएगा

Benifit of Bihar Niji Nalkup Yojana 2024

नलकूप योजना का लाभ जाति के अनुसार दिया जाएगा, जी इस योजना का लाभ जाति के अनुसार ही दिया जाएगा। जो की निम्न होंगे-

  • सामान्य वर्ग को (50 प्रतिशत)
  • पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्ग (70 प्रतिशत)
  • अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग (80 प्रतिशत

1 मीटर बोरिंग लागत ₹1200 में जाति के अनुसार छूट निम्न प्रकार है-

  • सामान्य वर्ग को ₹600 का अनुदान दिया जाएगा।
  • पिछला अति पिछड़ा जाति को 840 रुपया का अनुदान दिया जाएगा।
  • अनुसूचित जाति एवं जनजाति को ₹ 960 का अनुदान मिलेगा

पंप सेट प्रति मीटर हॉर्स पावर (H.P) के अनुसार अनुदान दिया जाएगा

2 H. P का मोटर 20000 रुपए लागत पर छूट

  • सामान्य वर्ग को ₹10000 की अनुदान दिया जायेगा।
  • पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग को 14000 की अनुदान मिलेगा।
  • अनुसूचित जाति एवं जनजाति को ₹16000 के अनुदान राशि दिया जाएगा।

3 H.P के मोटर 25000 लागत पर छूट निम्न प्रकार है-

  • सामान्य वर्ग को 12500 की अनुदान राशि दिया जाएगा।
  • पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के किसानों को 17500 रुपए की अनुदान राशि दिया जाएगा।
  • अनुसूचित जाति एवं जनजाति के किस वर्ग को ₹20000 की अनुदान राशि दिया जाएगा।

5 एचपी (HP) के मोटर लागत ₹30000 पर अनुदान की राशि इस प्रकार है

  • सामान्य वर्ग के किसानों को ₹15000 के अनुसार राशि दिया जाएगा।
  • पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के किसानों को ₹21000 की राशि के अनुदान दिया जाएगा।
  • अनु सूचित जाति एवं जनजाति के किसानों को ₹24000 का अनुदान राशि दिया जाएगा।

बिहार निजी नलकूप योजना की महत्वपूर्ण शर्त?

  • 4-6 इंच व्यास (मतलब 4 से 6 इंच मोटाई) से निजी नलकूपों (15 से 70 मी. गहराई तक) पर अनुदान।
  • 2-5 HP के मोटर पंप पर अनुदान
  • न्यूनतम 40 डिसमिल भूखंड वाले को ही का लाभ दिया जाएगा।
  • अनुदान आधार लिंक बैंक खाते में (DBT) ही दिया जाएगा।
  • 70 मीटर से ज्यादा गहराई करने पर उसका इसका लाभ नहीं दिया जाएगा

इन्हें भी पढ़ें-

Bihar Mukhyamantri Laghu Udyami Yojana 2024 Online Apply – बिहार सरकार दे रही है 2-2 लाख रुपये

बिहार निजी नलकूप योजना में आवेदन के लिए जरूर कागजात क्या-क्या है?

  1. आधार कार्ड की छाया प्रति
  2. डीबीटी लिंक अकाउंट नंबर
  3. लगान रसीद जिस खेत में आप बोरिंग गलाना चाहते हैं या L.P.C

Bihar Niji Nalkup Yojana 2024 Online Apply (How to apply Bihar Niji Nalkup Scheme)

Bihar Niji Nalkup Yojana 2024 Online Apply

Bihar Niji Nalkup Yojana के लिए अनलाइन आवेदन कैसे करेंगे इनकी विस्तार पूर्वक जानकारी Step By Step बताई गई है और नीचे दिए गए Important Link वाले सेक्शन से इनके लिए Apply भी कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको बिहार सरकार के लघु संसाधन के ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा इसके लिए google में search करना है mwrd Bihar Search करने के बाद होम पेज पर आना है।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको Apply Now का option मिलेगा जिस पर आपको Click करना है।
  • Click करने के बाद आपको Registration Form मिलेगा जिसमे आपको जिसके नाम से आवेदन करते है उसका नाम, उसके पिता का नाम, लिंग, Mobile No, Date Of birth आधार कार्ड के अनुसार डालना है। 
  • साथ ही वहा Caste Certificate (जाति प्रमाण पत्र ) का आवेदन नंबर डालना है एवं उसका Issue Date एवं किस Level से निर्गत हुआ है।
  • वो डालने के बाद मोबाइल नंबर Verification करने के Option पर Click करके Mobile के OTP से वेरिफाई करने के बाद आगे बढ़ना है।
  • साथ ही Caste Certificate भी अपलोड करना है। जो की अनिर्वाय है। इसके बिना फॉर्म Reject हो जाएगा।
  •  मांगे जाने वाले Caste Certificate को स्कैन करके आपको अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद आपको अगले पेज में District, Block, ग्रामपंचायत भरने के बाद आगे बढ़ना है। Next page में आपको LPC नंबर डालने के बाद एलपीसी को स्कैन करके सबमिट के option पर क्लिक करना होगा,
  • जिसके बाद आपको आवेदन की Online Recipt मिल जाएगी जिसे आपको प्रिंट करके रखना होगा। इस number से ही आपको Application Status चेक करना है। 

निष्कर्ष 

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को बिहार निजी नलकूप योजना 2024 के बारे में सभी जानकारी को आप सभी अभार्थी के साथ में सही सही और विस्तार से साझा किए है यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ में सजह जरूर करें। ताकि वह भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके।

 
Join Telegram Channel

Leave a comment