Bihar Cho Vacancy 2024 Notification- Educational Qualification, Age Limit, Selection Proces and Salary

Bihar Cho Vacancy 2024: बिहार स्वास्थ्य विभाग में कुल 4500 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है, जहाँ कुल 4500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है। तो इस आर्टिकल में Bihar Cho Vacancy 2024 में आवेदन करने के लिए Registration कहाँ का और कब का होना चाहिए Other state वाले फॉर्म भर सकते हैं या नहीं बिहार के Genral Category वाले स्टूडेंट्स कैसे फॉर्म भरेंगे तथा इसकी Age, Salary, Selection Process की तमाम जानकारी विस्तार पूर्वक बताई गई है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

बिहार स्वास्थ्य विभाग में CHO (Community Health Officer) पदों की कुल 2610 सीट की बहाली निकली गई है जिसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। इस भर्ती की जॉब लोकैशन बिहार रहने वाली है।

Bihar Cho Vacancy 2024: Overview

Name Of The Article Bihar Cho Vacancy 2024
Type Of Article Latest Job
Advt No. 02/2024
Post Name CHO (Community Health Officer)
Total Vacancies 4500
Job Basis Contract basis
Form Mode Online Form Fill-Up
Job Location Bihar

इन्हें भी पढ़ें-

Bihar Vidhan Sabha ASO Syllabus, Work Profile, Exam, Salary A To Z जानकारी

Important Dates

Bihar Cho Vacancy 2024 का फॉर्म 01 अप्रैल 2024 से शुरू होगा जिसके लिए आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है एवं इसका अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है।

  • Starting Date : 01/04/2024
  • Last Date : 30/04/2024

Application Fees

Bihar Cho Vacancy 2024 का फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क लगेगा जो की आपके केटेगरी वाइज़ नीचे बताई गई है।

  • General / OBC/EWS : – 500/-
  • SC / ST :  250/-
  • All Female Category :  250/-
  • PWD :- 250/-
  • Payment Mode : Online Mode

Age Limit

दोस्तों Bihar Cho Vacancy 2024 का फॉर्म भरने के लिए आपकी उम्र सीमा कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम उम्र सीमा निम्नलिखित है। उम्र की गणना 01 जनवरी 2024 से की जाएगी।

  • General /EWS (M) – 42 वर्ष
  • General /EWS (F)45 वर्ष
  • BC & EBC (M) – 45 वर्ष
  • BC & EBC (F) – 45 वर्ष
  • BC & EBC (M) – 47 वर्ष
  • BC & EBC (F) – 47 वर्ष

Bihar CHO Recruitment 2024 Educational Qualification

बिहार cho भर्ती 2024 में फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित योग्यता होना चाहिए-

  • उम्मीदवार B.Sc Nursing या Post Basic B.Sc Nursing कम्प्लीट कर रखा हो साथ हीं उसके सेशन में CCH शामिल होना चाहिए। निमानुसार जो उम्मीदवार 2020 के बाद अपना सेशन कम्प्लीट किए हैं उन्हें उनके बैच में CCH शामिल किया गया है।
  • जो उम्मीदवार GNM के साथ CCH का कोर्स कर रखें वो इस cho भर्ती 2024 का फॉर्म भर सकते हैं। केवल GNM का कोर्स करने पर योग्य नहीं माने जाएंगे।
  • उम्मीदवार के पास Cho Vacancy का फॉर्म भरते समय Nursing Council से Registration होना आवश्यक है। उम्मीदवा किसी भी स्टेट के Nursing Council में Registred है, तो वो फॉर्म के लिए योग्य हैं।

Note:- Bihar Cho Vacancy 2024 का फॉर्म भरते समय BNRC का रेजिस्ट्रैशन नहीं मांगा गया है लेकिन आपकी जब जॉइनिंग होगी तो उस समय आपको 3 माह का समय दिया जाएगा BNRC (Bihar Nursing Registration Council) से रेजिस्ट्रैशन करवा कर उनका रेजिस्ट्रैशन सर्टिफिकेट देने के लिए।

जिस उम्मीदवार के पास BNRC का रेजिस्ट्रैशन सर्टिफिकेट है वो अभी हीं फॉर्म भरते समय लगा देंगे। जो उम्मीदवार बिहार NHM में CHO के पद पर कार्यरत हैं वो इस भर्ती के फॉर्म भरने के योग्य नहीं हैं, वो अगर ऐसा करते है तो उसकी कार्यरत नौकरी चली जाएगी और उस पर कानूनी कारवाही भी की जाएगी।

Bihar CHO Salary 2024

बिहार स्वास्थ्य विभाग की इस भर्ती में कुल 40 हजार प्रति माह वेतन दिया जाता है। जहाँ आपको 40 हजार में से 32 हजार आपके सैलरी हैं, वहीं 8 हजार आपके परफॉरमेंस के तौर के तौर पर दिए जाते हैं।

Bihar CHO Bharti 2024 Selection Proces

Bihar Cho Bharti 2024 में कोई Exam नहीं लिया जाएगा बल्कि सिलेक्शन आपके मेरिट के आधार पर बनेगा। जिस उम्मीदवार का Percentage जितना अधिक होगा उनका सिलेक्शन होने का चांस उतना अधिक है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग की ये भर्ती संविदा आधारित है जिसका संविदा की अवधि 18 माह है ये पूरी तरह सरकारी नौकरी नहीं है। लेकिन बिहार स्वास्थ्य विभाग में अभी तक नियुक्त कर्मी जो जॉब कर रहें हैं उन्हें अभी तक उनके पद से हटाया नहीं गया है। कुल मिलाकर आपकी जॉब 60 वर्ष तक रहती है।

Bihar Cho Vacancy 2024

Post Details

बिहार CHO भर्ती 2024 में कुल सीटों की संख्या 4500 है, जिसकी केटेगरी वाइज़ सीट नीचे टेबल में दर्शाई गई है।

Category Seat
UR 00
UR(F) 00
EBC 1345
EBC(F) 331
BC 702
BC(F) 259
SC 1279
SC(F) 230
ST 95
ST(F) 36
EWS 145
EWS(F) 78

Important Notes

उम्मीदवार अभी किसी भी स्टेट के नर्सींग कौंसिल का रेजिस्ट्रैशन से फॉर्म भर सकते हैं, उम्मीदवार की जब सिलेक्शन हो जाती तब उन्हें BNRC का रेजिस्ट्रैशन देना होता है जिसके लिए आपको 90 दिन का समय दिया जाएगा।

जॉइनिंग के समय उम्मीदवार से 2.4 लाख का बॉन्ड भी भरवाया जाता है, जिससे उम्मीदवार 18 तक काम करे अगर उम्मीदवार 18 महीने से पहले अपना जॉब छोड़ना चाहेगा तो उसे 2.4 लाख रुपये देने होंगे यानी 6 माह की वेतन।

Required Documents for Bihar CHO Bharti 2024

Bihar Cho Vacancy 2024 का फॉर्म भरने के लिए निनलीलखित कागजात की जरूरत पड़ेगी-

  • Mob No
  • Email Id
  • Aadhar Card
  • 10th Marksheet/Certificate
  • 12th Marksheet/Certificate
  • Bsc Nursing/GNM Nursing Marksheet/Certificate
  • Nursing Registration Council Certificate
  • Cast Certificate
  • residential Certificate
  • EWS

How To Apply Online for Bihar CHO Vacancy 2024?

दोस्तों अगर आप Bihar Cho Vacancy 2024 का फॉर्म भरना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ निम्नलिखित Step से गुजरना होगा –

  • Bihar Cho Bharti 2024 का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको इनके Official Website पर आना होगा।
  • Official Website पर आने के बाद Bihar Cho Recruitment 2024 के लिए Apply Now (आवेदन करें) का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर आपको सबसे पहले Registration करना होगा।
  • Registration हो जाने के बाद आपको User ID & Pssword मिलेगा जिसे आप नोट कर के रख लेंगे एवं इसी User ID & Pssword से Login करना है।
  • Login करने के बाद Application Form खुलेगा जिसे आपको सावधानी पूर्वक भरना है।
  • Application Form भरने के बाद आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
  • आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आपसे जो भी कागजात अपलोड करने को कहा जाएगा उसे आप अपलोड कर देंगे।
  • सभी कागजात ऊपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट कर देंगे।

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ आपको इस लेख के माध्यम से Bihar Cho Recruitment 2024 फॉर्म के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक मिल चुकी होगी। नीचे Important Link दिए गए हैं जिस पर क्लिक कर आप Bihar Cho Recruitment 2024 का Notification Download कर सकते हैं एवं इनके Official Website पर Visit कर सकते हैं।

Join Telegram Channel

Leave a comment