Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana 2024- मिलेगा 15 हजार और 3 लाख लोन, ऐसे करें आवेदन

Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana 2024: दोस्तों सवागत है आज के इस नए Scheme article में, आज के इस लेख में हम जानने वाले है Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana 2024 क्या है? प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कैसे दूसरे सरकारी योजना से बेहतर है जिसे मोदी सरकार का Game Changer योजना भी कहा जाता है।

तो आइए जानते हैं आसान भाषा में आखिर PM विश्वकर्मा योजना क्या है? इस योजना के तहत किन लोगों को लाभ मिलेगा और ये लाभ कैसे ले पाएंगे। तो Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana 2024 के बारे में सभी कुछ विस्तार पूर्वक जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढे और नीचे दिए गए लिंक से आप PM Vishwakarma Yojana Online Apply भी कर सकते हैं।

Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana 2024: Overview

Article Name Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana 2024
Type of Article Central Scheme
Scheme Name PM Vishwakarma Yojana
Benefits Rs. 15000/- Training Period & 3 Lakh Loan
Apply Mode Online
Application Fee Free
Who can Apply? Given In This Article
Official Website pmvishwakarma
For More Updates Visit – TaazaJob.Com

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है? – PradhanMantri Vishwakarma Yojana

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाया गया एक बेहतरीन योजनाओं में से एक है यह योजना प्रधानमंत्री के जन्मदिवस एवं विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर 17 सितंबर 2023 को लांच किया गया।

इस योजना का महत्वपूर्ण उद्देश्य है कि इससे गरीबों से गरीब लोगों को स्वरोजगार के प्रति अग्रसर करने एवं परंपरागत कार्य ( जैसे नाई,लोहार ,धोबी इत्यादि) को बढ़ावा एवं कुटीर उद्योग की स्थापना करके अपने पारिवारिक जीवन को सुखमय कर सके। इस योजना के तहत कुशल कारीगरों को फ्री ट्रेनिंग एवम सर्टिफिकेट दिया जायेगा। साथ हीं साथ 3 लाख का लोन भी दिया जाएगा।  इस योजना के तहत सरकार के तरफ से शिल्पकार या कारीगर को लाभ दिया जायेगा | योजना के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण , टूल किट लाभ, डिजिटल लेनदेन के लिए इंसेटिव और मार्केटिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य क्या है? 

पीएम विश्वकर्मा एक नई योजना है और इसमें शुरू से अंत तक समग्र सहायता प्रदान करने की परिकल्पना की गई है को पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को अपने पारंपरिक स्तर को बढ़ाने में उत्पादों और सेवाएँ। योजना के उद्देश्य इस प्रकार हैं:

  1. कारीगरों और शिल्पकारों को विश्वकर्मा के रूप में पहचान दिलाना उन्हें बनाना योजना के तहत सभी लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं।
  2. उनके कौशल को निखारने और प्रासंगिक बनाने के लिए कौशल उन्नयन प्रदान करना। उपयुक्त उनके लिए प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध हैं।
  3. उनकी क्षमता बढ़ाने के लिए बेहतर और आधुनिक उपकरणों के लिए सहायता प्रदान करना। उत्पादकता, और उत्पादों की गुणवत्ता। 4. इच्छित लाभार्थियों को प्रदान करना संपार्श्विक मुक्त ऋण तक आसान पहुंच और ब्याज छूट प्रदान करके ऋण की लागत कम करें।
  4. डिजिटल को प्रोत्साहित करने के लिए डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन प्रदान करना। अधिकारिता का ये विश्वकर्मा.
  5. उनकी मदद के लिए ब्रांड प्रमोशन और मार्केट लिंकेज के लिए एक मंच प्रदान करना। पहुँच नया विकास के अवसर.

Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana का मुख्य उद्देश्य क्या है?

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा “प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना” का शुरुआत उनके जन्मदिवस पर किया गया था, उनका मुख्य उदेश्य इस योजना का शुभारंभ करने कुछ इस प्रकार है:-

  • प्रधानमत्री जी का लक्ष्य है लोगों का गरीबी दूर करना लोगो को जीवन यापन के लिए आत्मनिर्भर बनाना
  • इस योजना से कार्य कुशलता में वृद्धि होगा।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का लक्ष्य है कि अगले पांच वर्षो में 30 लाख परिवारों को लाभ देकर उसे स्वरोजगार के लिए आगे होना।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ- Benefits of PM Vishwakarma Yojana

  •  प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ उसे मिलेगा जो भारत के कुशल नागरिक हो।
  • इस योजना के लिए उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक पारंपरिक शिल्पकार या कारीगर हो ।

इसमें 18 क्षेत्रों से जुड़े लोग सम्मिलित किया गया है जो की नीचे लिखा गया है।

  1. बढ़ई. जो व्यक्ति फर्नीचर का काम करते है , चौकी , पलंग कुर्सी , बेंच, डेस्क इत्यादि बनाता हो।
  2. नाव बनाने वाला
  3. कवच बनाने वाला
  4. लोहार कचिया , खुरपी, लोहा के कार्य करने वाला इत्यादि
  5. हथौड़ा टूल किट बनाने वाला
  6. ताला बनाने वाला
  7. सुनार (जो सोना एवम चांदी के द्वारा आभूषण बनाते है)
  8. धोबी ( कपड़ा धोने वाला, आयरन करने वाला )
  9. मोची (जूता चप्पल बनाने वाला, जूता पॉलिश करने वाला, जूता सीने वाला)
  10. राजमिस्त्री का काम करने वाला( घर मकान बनाने वाला, प्लास्टरकरने वाला)
  11. मछली के जाल बनाने वाला
  12. दर्जी कपड़ासीने के काम करने वाला
  13. नाई का काम करने वाला( जो बाल बनाता है।)
  14. टोकरी , झाड़ू, चटाई निर्माण करने वाला
  15. कुम्हार ( मिट्टी के बर्तन खपरी, घड़ा, दीया, छोटे छोटे मूर्ति बनाने वाला,, पत्थर तोड़ने वाला)
  16. गुड़िया, खिलौना निर्माण करने वाला
  17. माला बनाने वाला
  18. मूर्तिकार( जो मूर्ति बनाता है)

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ कैसे लें?

इस योजना के तहत सभी इच्छुक कारीगरों को सरकार के तरफ उसके कौशल को मजबूत करने के लिए उसे नजदीकी ट्रेनिंग सेंटर पर ट्रेनिंग दिया जाएगा। यह ट्रेनिंग दो चरणों में दिया जाएगा:-

  • पहले basic training 5से 6 दिनों का होगा जिसमें उसे काम के रिलेटेड बेसिक जानकारी दिया जायेगा (कार्य के अनुसार)
  • दूसरा ट्रेनिंग Advance level par। 15 दिनों का होगा। जितना दिन का ट्रेनिंग होगा उतने दिन का 500 रुपए की दर से कारीगरों के DBT link account में भेजा जाएगा। जैसे आप 15 दिन काम किए तो आपको 15*500=7500 रुपए दिया जाएगा।
  • Traning समाप्त होने के बाद उसे Certificate दिया जाएगा एवम फिर उसे ये पैसे उन्हें उनके काम से जुड़े उन्नत किस्म के औजार खरीदने के लिए 15000रुपए की एकमुस्त राशि DBT बैंक लिंक अकाउंट में भेजा जाएगा।

Required Documents for PM Vishwakarma Yojana Online Apply 2024

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास ये निम्न कागजात होना जरूरी है:-

  • आधार कार्ड (आपका OTP वेरिफिकेशन होगा।)
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक के अकाउंट का स्टेटमेंट
  • राशन कार्ड (अगर आवेदकों के पास राशन कार्ड नहीं है, तो उन्हें अपने परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर देना होगा)
  • बैंक अकाउंट न होने पर, आवेदक को पहले एक अकाउंट खोलना होगा जिसके बारे में CSC द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी।

How To Apply Online for Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana 2024

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए आपको Online Apply करना होता है जिनकी प्रक्रिया नीचे Step By Step बताई गई है:-

  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन करने का दो विकल्प है पहला ये है कि आप नजदीकी CSC सेंटर से Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana Online Apply कर सकते है, दूसरा ये है की आप ग्रामप्रधान के यूजर आईडी एवं Password से भी Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana Online Apply कर सकते है।

Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana 2024

How To Check Status of PM Vishwakarma Yojana 2024

PM विश्वकर्मा योजना के लिए अगर आपने आवेदन किया है और इनका Status देखना चाहते हैं तो इसके नीचे प्रोसेस बताया गया है जिसे फॉलो कर PM विश्वकर्मा योजना का स्टैटस चेक कर सकते हैं।

  • Pm Vishwakarma Yojana Status Check करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाईट पर आना होगा। जिसका लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है। 
  • सबसे पहले आप दिए गए लिंक को क्लिक करे उसके बाद registard मोबाईल नंबर और captcha फिलउप करें आउए लॉगिन करें उसके बाद आप अपना स्टैटस देख पाएंगे
Join Telegram Channel

1 thought on “Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana 2024- मिलेगा 15 हजार और 3 लाख लोन, ऐसे करें आवेदन”

Leave a comment