Fastag Kyc Update Online – अपने से बस 5 मिनट में करें Fastag Kyc जानें पूरी Process

Fastag Kyc Update Online: अगर आप भी एक fastag धारक हैं और अपने fastag को अपडेट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम Fastag Kyc Update Online कैसे करें और इसके लिए क्या सब Docuemnts लगेंगे पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक दी गई है।

 

Fastag क्या होता है?

Fastag एक ऐसा सिस्टम होता है जिससे आपसे पैसे को डिडेकट कर लिया जाता है इसका प्रयोग दिल्ली मेट्रो या कोई भी मेट्रो बहुत पहले से कर रही है अगर आप दिल्ली मेट्रॉन में जाते है तो आपको टिकट कटवाना पड़ता है जो एक कॉइन के जैसे होता है वहीं जब आप दिल्ली मेट्रॉन मे रेगुलर सफर करते हैं तो आपसे स्मार्ट कार्ड बनवाने को कहा जाता है यानी Fastag बनवा लीजिए।

इसमें आपको रिचार्ज करवाना पड़ता है और जैसे हीं आप ये कार्ड स्कैनर पर चिपकाते हैं तो आपका फाटक खुल जाता है और आपके कार्ड से पैसे कट जाते हैं, बस यही है Fastag

ठीक इसी प्रकार काम करता है ये Fastag अब आपको टोल प्लाज़ा पर ज्यादा समय नहीं लगता है अपना टोल टैक्स देने में बस यही है Fastag.

Fastag Kyc Update Online Process Step By Step

Fastag Kyc करने का बहुत हीं आसान प्रक्रिया है जिसकी पूरी प्रक्रिया Step By Step बताई गई है नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर आप Fastag Kyc Update Online कर सकते हैं। आप चाहे तो एक हीं साथ यानी आर्टिकल को पढ़ते हुए और बताई गई प्रक्रिया को अपनाते हुए Fastag Kyc Update Online कर सकते हैं।

  • सबसे पहले फोन या लैपटॉप में गूगल या क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लेना है और सर्च करना है IHM Fastag ऐसा सर्च करने के बाद पहला Login || Plaza के नाम से पहला जो वेबसाईट लिंक आएगा उसपे क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा-

Fastag Kyc Update Online

  • जहाँ आपको राइट साइड में Login का बटन दिखेगा जिसपर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा-
Fastag Kyc Update Online 1
  • जहाँ आपको मोबाईल नंबर, पासवर्ड और Captcha भरना है उसके बाद लॉगिन करना है, लॉगिन करने के बाद आपका Dashboard ओपन हो जाएगा। जहाँ लेफ्ट साइड के ऊपर की और तीन लाइन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है उसके बाद My Profile का ऑफसन आएगा जिस पर क्लिक करना है।
  • My Profile मे आने के बाद KYC का बटन आएगा इस पर क्लिक करना है।उसके बाद आप अपना Fastag Kyc Update Online कर सकते हैं।
  • सबसे पहले Individual या Non-Individual Select करना है उसके बाद ID Proof सेलेक्ट करना है इनमें से कोई भी –
  • उसके बाद ID Proof का नंबर डालना होगा और ID Proof अपलोड करना होगा ध्यान रहे ID Proof दोनों साइड का होना चाहिए।
  • अब Address Proof डालना है। ठीक उसी प्रकार ID Proof का नंबर डालना होगा और ID Proof अपलोड करना होगा ध्यान रहे ID Proof दोनों साइड का होना चाहिए।
  • अब Custmer Photo डालना है। उसके बाद Address डालना है। और ये अड्रेस आपके ID Proof से मैच होना चाहिए।
  • उसके बाद सभी डिटेल्स भरने के बाद टिक कर कॉन्फर्म करेंगे उसके बाद सबमिट कर देंगे।

इस तरह से Fastag Kyc Update Online Successfully Update हो जाएगा। लगभग 7 दिन का समय लगता है वो लोग बात देते हैं आपका Fastag Kyc Update Online sucess हो गया है या किसी कारण रिजेक्ट हो चुका है लेकिन जब आप उपयुक्त बताए गए स्टेप को फॉलो कर Fastag Kyc Update Online करते हैं तो आपका Fastag Kyc Update Online sucess हो जाएगा।

Note:- काफी सारे लोगों का Fastag Kyc Update रिजेक्ट हो जाता है क्योंकि वो सभी ID Proof का दोनों साइड का फोटो खींच कर अपलोड नहीं करते है।

इन्हें भी पढ़ें-

Pradhanmantri Jan aushadhi Kendra | ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन 100% होगा Approvel – जानें पूरी जानकारी

Fastag Kyc Update Online Live Process Step By Step

https://youtu.be/A_ov0GuyeEw?si=omVNvfHMm3HxMkHX

Conclusion (निष्कर्ष)

उम्मीद है इस लेख के माध्यम से आप सभी Fastag धारक अपने Fastag Kyc Update Online कर सकते हैं और इसी तरह इनफार्मेशन फूल जानकारी के लिए Taaza job पर रेगुलर Visit करते रहें धन्यवाद। यदि आपके पास इस लेख से संबधित कोई प्रश्न हो तो आप हमें  नीचे के कॉमेंट सेक्शन में अपना कॉमेंट करके पूछ सकते है। 

Join Telegram Channel

1 thought on “Fastag Kyc Update Online – अपने से बस 5 मिनट में करें Fastag Kyc जानें पूरी Process”

Leave a comment